संदेश

Travel लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चाहते हैं विदेश घूमना ? तो करलें Bag Pack और घूम आएं यहां, नहीं दिखाना पड़ेगा भारतीय Visa

चित्र
विदेश   घूमना कोई क्यों नहीं चाहेगा !  जब भी हम बाहरी देशों की खूबसूरती देखते हैं तो कहीं न कहीं एक बार हमारा दिल यह ज़रूर कहता है कि काश यहां एक बार जानें का मौका मिल जाए और यह सब सोचते हुए हमारे मन में   वीजा और पासपोर्ट की बाते भी आने लगती है। लेकिन क्या हो जब आपके पास यह सारे Document   हो ही न ?   तो क्या   वीजा , पासपोर्ट के चक्कर में   आप विदेश जानें की   इच्छा को दबा लेंगे   ?  नहीं !  क्योंकि अब आपके सपनों की यात्रा के बीच किसी कागज़ात की ज़रूरत नहीं। जिन देशों के बारे में आज मैं आपको बताने वाली हूं वहां होने वाले खर्चों के बारे में भी बिलकुल न सोचे , क्योंकि ये देश न केवल वीज़ा मुक्त है बल्कि यहां भारतीय रूपयों की भी काफी मान्यताएं हैं। तो इंतजार किस बात का ?  चलिए जान लें उन देशों के नाम जहां की खूबसूरती का नजारा आप   बिना किसी वीज़ा दिखाए उठा सकते हैं।                   मॉरीशस ( Mauritius) मॉरीशस , जिसका नज़ारा किसी जन्नत से कम नहीं है, यह इतनी खूबसूरत जगह है कि आप...