इस देश में जेल से फरार होकर आराम से घूमते हैं कैदी ! सरकार को नहीं होती टेंशन
आज के समय में बढ़ते अपराधों के साथ ही हर देश में जेलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। विशेष रूप से भारत में, जहां अगर कोई कैदी फरार हो जाए, तो पूरी पुलिस उसे पकड़ने में जुट जाती है। जेलों की सख्त सुरक्षा का उद्देश्य यही होता है कि कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बच न सके। कई देशों में, अगर कोई व्यक्ति भागे हुए अपराधी को छुपाता है, तो उसे भी कड़ी सजा मिलती है। दुनियाभर में करीब 11.5 मिलियन लोग किसी न किसी अपराध के कारण जेल की सजा काट रहे हैं। वहीं, कुछ देशों में अपराध दर कम होने के चलते जेलें बंद हो रही हैं, जबकि कुछ देशों में अपराध की दर लगातार बढ़ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा देश भी है, जहां जेल से भागने के बाद अपराधी आम नागरिक की तरह जीवन जी सकते हैं, और सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं होती?
सरकार की माफी
जर्मनी में, हजारों अपराधी जेलों में बंद होते हुए भी अगर भाग जाते हैं, तो बिना किसी चिंता के सड़कों पर घूम सकते हैं। उन्हें अपराधी भी नहीं माना जाता। जर्मनी की सरकार का मानना है कि स्वतंत्रता हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है, और यही वजह है कि जेल से भागने की कोशिश करने वाले अपराधियों को माफ कर दिया जाता है।
कैसे मिलती है सजा? हालांकि, अगर कोई अपराधी भागते समय किसी को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे अपराधी माना जाता है। अगर भागने के दौरान किसी की हत्या करने की कोशिश की जाए, तो दोषी पाए जाने पर सजा दी जाती है। यदि किसी अपराधी की सजा पूरी नहीं हुई और वह जेल से फरार हो जाता है, लेकिन बाद में पकड़ा जाता है, तो उसे फिर से जेल में डाल दिया जाता है, लेकिन उसके भागने के कारण उसकी सजा में कोई बढ़ोतरी नहीं होती।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें